User Login


Forgot Password


2nd Mass Marriage Program and Free Medical Camp

२८ फरवरी २०१६ को दोपहर १२ बजे से होली फेमिली ग्राउंड, महाकाली रोड, अँधेरी पूर्व मुंबई में भव्य वार्षिक, सामूिहक विवाह, परिचय सम्मेलन और मेडिकल कैंप व रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया| दिनांक २८ फरवरी २०१६ सुबह ११ बजे से तय रुपरेखा के अनुसार बारात का आगमन हुआ. मुंबई जायसवाल युवा मंच के वैवाहिक संरक्षक श्री शिवराम जायसवालजी की देखरेख म वैवािहक मंत्री श्री अशोक जायसवाल और श्री अशोक कलवार द्वारा संपन करवाया गया| दोपहर बाद ३ बजे से युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन की शुरुआत हुई इस कायर्क्रम में लगभग ५० युवक युवतियों ने भाग लिया कायर्क्रम में सुचारू रूप से श्री धीरज गुप्ता द्वारा सभी युवक युवतियों का परिचय करवाया गया| शाम ५ बजे से वार्षिक स्नेह सम्मेलन की शुरुआत की गई| स्नेह सम्मेलन में लगभग सभी आजीवन सदस्यों ने हिस्सा लिया | इस कायर्क्रम में विधायक श्री संजय निरुपम जी और कद्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी ने भी शिरकत की| श्री संजय निरुपम जी ने सभा को संबोिधत करते हुए कहा कि उन्हें ख़ुशी है की मुंबई के जायसवाल जरुरत पड़ने पर इस तरह एक कायर्क्रम में एक जगह इकठ्ठा हो जाते है यह एक सामाजिक चेतना की निशानी है| श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी ने सभा को संबोिधत करते हुए सभी आजीवन सदस्य को कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक ऐसे समाज से है जहा इस तरह के सामाजिक कायर्क्रम लिए जाते है उन्होंने लोगो को इसी तरह एकजुट हो कर सामािजक कार्य करते रहने के लिए सभा को आग्रह किया| अखिल मुंबई जायसवाल युवा मंच के अध्यक्ष श्री करुणेश जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल मुंबई जायसवाल युवा मंच द्वारा निरंतर सामाजिक कायर्क्रम लिए जाते है जिसके लिए सभी मुंबई वासी स्वजातीय बंधुओ का सहयोग मिलता रहता है| पिछले कई सालो से हम स्वजातीय बंधुओ को हर तरह की सामाजिक व आर्थिक सहायता के साथ साथ शिक्षा सहायता चिकित्सा सहायता, विवाह से जुडी हर तरह की सहायता मुहैया करवाते रहे है जो की स्वजातीय बंधुओ के सहयोग से ही संभव हो पाया है|कायर्क्रम में आयोजीत नेत्र जांच कद्र का आये हुए लोगो में से ८०० लोगो ने लाभ उठाया| मेडिकल चेक अप का भी आये हुए बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर लाभ उठाया| कायर्क्रम के दौरान रक्तदान कद्र म ८० स्वजातीय बंधुओ ने अपना रक्त दान कर के अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया| शाम ७ बजे से वर वधु आशीवार्द समारोह की शुरुआत हुई आये हुए सभी स्वजातीय बंधुओ ने वर वधु को आशीवार्द दे कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की | रात्रि के भोजन के पश्चात कायर्क्रम समाप्ति की घोषणा कर दी गई|