अखिल मुंबई जायसवाल युवा मंच द्वारा 13 मई 2018 को एजुकेशन कैरियर गाइडेंस का प्रोग्राम आयोजित किया गया था | यह प्रोग्राम गीता हाल भांडुप में रखा गया था और इस प्रोग्राम में 10वी तथा 12वी के सभी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया गया. 200 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शाम 4 बजे सहस्त्रबाहु अर्जुन तथा माँ सरस्वती जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी. सर्वप्रथम एंकर दिशा जैन ने कार्यक्रम में उपस्तित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और सभी विद्यार्थियों को एजुकेशन कैरियर गाइडेंस का महत्व समझाया. फिर निशा गुप्ता जी जो की पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर है, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को फाइन आर्ट्स की जानकारी दी. उसके बाद नीलेश जायसवाल जी ने आर्ट्स के बारे में लोगो को बताया. फिर जीतेन्द्र कलवार जी जो की एक चार्टेड अकाउंटेंट है,उन्होंने सभी को कॉमर्स तथा सी.ऐ की पढाई के बारे में विस्तार में बताया. उसके बाद सतीश जायसवाल जो की एक प्रोफेसर भी है,उन्होंने कार्यक्रम में उपस्तित सभी विद्यार्थियों को साइंस, मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के बारे में बहुत ही बढ़िया तरीके से मार्गदर्शन किया | उसके बाद सार्वजनिक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जो की भांडूप में है,उस इंस्टीटूट से परेश गोहेल सर और मनीषा मैडम ने गोवेर्मेंट कोर्स तथा कंप्यूटर कोर्स के बारे में लोगो को बताया और साथ साथ परेश सर् ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए अखिल मुंबई जायसवाल युवा मंच का तहे दिल से धन्यवाद कहा. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से श्री राजेंद्र मोकल और श्री रविन्द्र जायसवाल तथा श्रीमती मंजू रविंद्र जायसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.कार्यक्रम के अंत में सभी गेस्ट का शाल तथा पुष्प गुत्च देकर सम्मान किया गया.